¡Sorpréndeme!

काली पर कोहरम जारी ! महुआ के खिलाफ कार्रवाई की बढ़ी मांग | 2024 तैयारी शुरु

2022-07-06 66 Dailymotion

एक डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में देवी काली के अपमान का मुद्दा बहुत तूल पकड़ चुका है. विवादित पोस्टर बनाया कनाडा में रहने वाली भारतीय फिल्मकार लीना मणिमेकलई ने, लेकिन इस विवाद में कूदकर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह अपनी गर्दन फंसा चुकी हैं...उनके खिलाफ ऐसा मोर्चा खुल गया कि खुद उनकी पार्टी ने मोइत्रा के बयान से कन्नी काट ली..